UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के सुरक्षा विभाग को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के मानकों पर खरा पाते हुए (ISO) आईएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र दिया गया है. यूपी 112 के बाद यह प्रमाण पत्र पाने वाला सुरक्षा विभाग पुलिस महकमे का दूसरा सदस्य है. सुरक्षा विभाग के एडीजी सुरक्षा बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रमाणपत्र यूएएफ़ अमेरिका द्वारा 3 साल के लिए यानी 17 अगस्त 2024 तक के लिए दिया गया है. इस दौरान हर साल यूएएफ़ विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा.


सुरक्षा मुख्यालय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत वीवीआइपी लोगों की सुरक्षा के साथ ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है. एडीजी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री अथवा अन्य बड़ी हस्तियों के आने पर सुरक्षा मुख्यालय की तरफ से ही सारे इंतजाम किए जाते हैं. इसके लिए सुरक्षा मुख्यालय के जवानों को बेहतरीन प्रशिक्षण और उच्च तकनीकी के सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है. विभाग की गुणवत्ता युक्त कार्यप्रणाली अंतरराष्ट्रीय मानकों की है जिसके चलते अमेरिका की संस्था की तरफ से आईएसओ (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन प्रमाणपत्र) दिया गया है.


35 बुलेटप्रूफ वाहन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है


एडीजी ने बताया कि सुरक्षा विभाग के जवानों का निशाना अचूक बनाने के लिए उन्हें एनएसजी की तर्ज पर शूटिंग की ट्रेनिंग दिलाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सुरक्षा मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय श्रेणी की अत्याधुनिक फायरिंग रेंज का निर्माण कराया जा रहा है. नवंबर तक यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. सुरक्षा में लगे वाहनों को चलाने के लिए ड्राइवरों की ट्रेनिंग के लिए सिमुलेटर भी लगाए गए हैं. इसके अलावा बम डिस्पोजल स्क्वायड और एंटी सबोटाज की नई टीमें गठित की जा रही है. वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 35 बुलेटप्रूफ वाहन खरीदने का भी लक्ष्य रखा गया है.


ये भी पढ़ें.


PM Modi in UP: मिशन यूपी पर बीजेपी का जोर, सितंबर में दो बार दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए बीजेपी शुरू करेगी बूथ विजय अभियान, 11 सितंबर को जेपी नड्डा करेंगे आगाज