UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड (UP Board) के हाई स्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षा की तैयारियों पूरी हो गई हैं. इसको लेकर अलीगढ़ (Aligarh) मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार मालिक से एबीपी गंगा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे अलीगढ़ मंडल में 410 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें हाई स्कूल और इंटर के 2,45,825 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.


क्या है बोले निदेशक
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र पहुंच चुके हैं. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं होंगी. सभी केंद्रों में पीने के पानी, शौचालय की व्यवस्था की जा चुकी है. कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है. आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक अपनी उपस्थिति दे रहे हैं. संवेदनशीलता को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को सेक्टर और जोन में विभाजित किया गया है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रत्येक जनपद में 5 से 6 सचल दल लगाए गए हैं. 


क्या की अपील
जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. प्रत्येक दशा में नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराईं जायेगी. कोरोना महामारी के दौरान भी बच्चों ने पढ़ाई जारी रखी रखी है. उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि बिना किसी चिंता के परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर परीक्षा दें. किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य करने और नकल करने की उम्मीद न रखें, अपने ऊपर विश्वास रखें. अच्छे माहौल में आपकी परीक्षाएं होंगी, ये मैं आश्वस्त करता हूं. उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ मंडल के चारो जनपदों एटा, अलीगढ़, हाथरस और कासगंज में उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू होंगी. जिनको सकुशल सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल जितेंद्र कुमार मालिक की है.


ये भी पढ़ें-


Umar Khalid News: उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज नहीं कल आ सकता है फैसला


Delhi Lokayukta: झारखंड हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज हरीश चंद्र मिश्रा बने दिल्ली के लोकायुक्त, LG अनिल बैजल ने दिलाई शपथ