IPS Transfer in UP: विधानसभा चुनाव (UP Elections) से पहले यूपी में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आगरा और कानपुर के आईजी समेत 12 आईपीएस अफसरों का शासन ने तबादला कर दिया. इसके अलावा कहीं इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के भी तबादले किए गए हैं. आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोड़ा को हटा दिया गया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को हटाकर तकनीकी सेवाओं का आईजी बनाया गया है. आगरा रेंज में नचिकेता झा को भेजा गया है जो हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं. कानपुर आईजी रेंज के पद पर प्रशांत कुमार द्वितीय को तैनाती दी गई है. 


इसके अलावा 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के सेनानायक योगेश सिंह को 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, रायबरेली पीएसी से डॉ. अरविंद भूषण पांडे को तकनीकी सेवाओं का पुलिस अधीक्षक, 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से संजय सिंह को द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर से कल्पना सक्सेना को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, सीतापुर द्वितीय वाहिनी पीएसी से राहुल यादवेंद्र को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर से राजेश कुमार सक्सेना को 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से भारती सिंह को 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर और 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली से विकास कुमार वैद्य को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर भेजा गया है.


थाना स्तर पर भी बड़े पैमाने पर तबादलों की शुरुआत


चुनावी चुनावी माहौल में थाना स्तर पर भी बड़े पैमाने पर तबादलों की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को 29 इंस्पेक्टर और 185 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए गए. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को 10 इंस्पेक्टर, लखनऊ पुलिस कमिश्नर को 4 इंस्पेक्टर, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को तीन इंस्पेक्टर, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को दो इंस्पेक्टर दिए गए हैं. इसके अलावा आगरा जोन को 3, प्रयागराज और मेरठ जोन को दो-दो व गोरखपुर और बरेली जोन को एक-एक इंस्पेक्टर दिए गए हैं. अभी 150 इंस्पेक्टरों के तबादले और होने की जानकारी मिल रही है.


पीपीएस अफसरों की भी तैयार हो रही सूची


मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित समिति ने पीपीएस अफसरों के तबादलों के लिए सूची बनाई है. शासन के सूत्रों के मुताबिक 35 पीपीएस अफसरों की लिस्ट तैयार है जिसमें पुलिस उपाधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसर हैं. सूची में ऐसे अफसर शामिल किए गए हैं जो 3 साल या अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात हैं.


ये भी पढ़ें:


DA Hike in UP: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, बोनस और महंगाई भत्ता एक साथ, जल्द हो सकती है घोषणा


यूपी: कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानें प्रक्रिया