UP News: नई सरकार के गठन के साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नौकरशाही और पुलिस महकमे में भी फेरबदल की सुबगुबाहट शुरू हो गई है. कई आईएएस (IAS) अगले महीने रिटायर होने वाले हैं और उनकी जगह पर नई तैनाती की जानी है. वहीं पुलिस के कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है और उन्हें शिफ्ट किया जाना है. शासन-प्रशासन के तमाम अधिकारी लंबे समय से एक ही पद पर तैनात हैं. नई सरकार की सूची में ऐसे बहुतेरों के नाम शामिल हैं. 


कब होगा तबादला
15 अप्रैल को एमएलसी चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही इन अधिकारियों का इधर से उधर होना तय है. इनमें कम से कम 10 जिलों के डीएम का नाम शामिल हैं तो पूर्वांचल के एक जिलाधिकारी को सस्पेंड करने की भी तैयारी है.


बड़े स्तर पर होगा फेरबदल
नौकरशाही में मुख्य सचिव के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद राजस्व परिषद के चेयरमैन मुकुल सिंघल और कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा का है. यह दोनों अफसर 30 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे. उद्यान विभाग के अपर मुख्य सचिव एमबीएस रामा रेड्डी भी इसी तारीख को रिटायर हो रहे हैं. दिल्ली में रहकर केंद्र में उत्तर प्रदेश के मामले देखने के लिए तैनात स्थानिक आयुक्त प्रभात सारंगी भी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. इन चारों सीनियर आईएएस अधिकारियों के रिटायरमेंट से जो जगह खाली होंगी, उन पर नई तैनाती की जाएगी. शासन के सूत्रों का कहना है कि अपर मुख्य सचिव स्तर के चार अधिकारी चुनाव नतीजे आने से पहले सपा की सरकार बनने की हवा के चलते पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क में थे. इन पर भी गाज गिरने की आशंका है.


कौन हो रहा रिटायर
पुलिस महकमे में भी फेरबदल की चर्चा शुरू हो गई है. दो जिलों के पुलिस कमिश्नर बदले जा सकते हैं तो आठ जनपद में तैनात पुलिस अधिकारी डीआईजी स्तर के हैं जिनका हटना तय है. बुलंदशहर में संतोष कुमार सिंह, आगरा में सुधीर कुमार सिंह, सीतापुर में राकेश प्रताप सिंह, सुल्तानपुर में विपिन मिश्रा, मिर्जापुर में अजय सिंह, सोनभद्र में अमरेंद्र प्रताप सिंह और देवरिया में श्रीपति मिश्रा के अलावा वाराणसी ग्रामीण में तैनात पुलिस अधिकारी सीनियर रैंक के हैं. इसलिए इन सभी को दूसरी जगह एडजस्ट करके यहां दूसरे अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. देवरिया में डीआईजी श्रीपति मिश्रा जून में रिटायर हो जाएंगे इसलिए उन्हें अपने पद पर बनाए रखे जाने की भी चर्चा है. इसके अलावा नोएडा और कानपुर कमिश्नरेट में एडिशनल सीपी के पद पर डीआईजी की जगह आईजी तैनात हैं. यहां भी फेरबदल हो सकता है.


बन रही सूची
आईएएस और आईपीएस के अलावा पीसीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले की भी लंबी सूची बन रही है. जिन पीपीएस और पीसीएस अफसरों को बदला जाना है. उसमें कई सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, एएसपी और डिप्टी एसपी के नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Board Paper Leak: 'बीजेपी सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय जारी', अखिलेश यादव का निशाना


UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी