UP IPS Transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, सीबीसीआईडी और साइबर क्राइम के बदले गए DIG
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से शीर्ष पदों पर बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी नोटिस में 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
![UP IPS Transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, सीबीसीआईडी और साइबर क्राइम के बदले गए DIG Uttar Pradesh 18 IPS officers Transfer Lucknow 112 Cyber Crime CBCID anti corruption Telecom intelligence DIG are changed UP IPS Transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, सीबीसीआईडी और साइबर क्राइम के बदले गए DIG](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/d40d40d8539f6016a16e96cbdb33d48d1658469368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से शीर्ष पदों पर बड़ी संख्या में आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला हुआ है. सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी नोटिस में 18 आईपीएस अधिकारियों (UP IPS Transfer) का तबादला किया गया है. इन तबादलों के बाद लखनऊ (Lucknow) के एससीआरबी (SCRB) के डीआईजी (DIG) की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी सभाराज को दी गई है.
इसके अलावा आईपीएस अधिकारी स्वामी प्रसाद को लखनऊ के विशेष जांच प्रकोष्ठ के डीआईजी की नई जिम्मेदारी मिली है. वहीं सौमित्र यादव को लखनऊ 112 विभाग का डीआईजी, रमेश को लखनऊ स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय का डीआईजी, बाबूराम को सीबीसीआईडी विभाग के डीआईजी और दयानंद मिश्रा को फूड सेल के डीआईजी की नई जिम्मेदारी दी गई है.
इनको भी मिली नई जिम्मेदारी
जबकि आईपीएश अधिकारी योगेश सिंह को लखनऊ स्थित महिला और बाल सुरक्षा विभाग का डीआईजी, गीता सिंह को अभियोजन विभाग का डीआईजी, एन कुलांचे को लखनऊ स्थित साइबर क्राइम सेल का डीआईजी, सर्वेश कुमार राणा को लखनऊ स्थित खाद्य और रसद विभाग के प्रशासन में डीआईजी और जुगल किशोर को टेलीकॉम विभाग का डीआईजी नियुक्त किया गया है.
लखनऊ स्थित एंटी करप्शन विभाग के डीआईजी की जिम्मेदारी विनोद कुमार मिश्रा, लॉजिस्टिक्स विभाग के डीआईजी की जिम्मेदारी बालेंदू भूषण सिंह और टेक्निकल सर्विसेज विभाग के डीआईजी की जिम्मेदारी अरविंद भूषण पांडे को दी गई है. वहीं उन्नाव के पीटीएस के डीआईजी की जिम्मेदारी राजीव मल्होत्रा को दी गई है. इसके अलावा डॉक्टर अखिलेश निगम को लखनऊ के आर्थिक अपराध शाखा विभाग, इंटेलिजेंस विभाग में डीआईजी की जिम्मेदारी लल्लन सिंह और लखनऊ स्थित ट्रेनिंग डायरेक्टरेट में डीआईजी की जिम्मेदारी महेंद्र यादव को दी गई है.
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ बड़ा एक्शन, PMO ने दिए जांच के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)