Meerut Crime News : पत्नियों से विवाद के बीच मेरठ में दो सगे भाईयों की संदिग्ध हालत में मौत, वजह पता लगाने के लिए पुलिस ने उठाया ये कदम
मेरठ जिले के एक गांव में दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
![Meerut Crime News : पत्नियों से विवाद के बीच मेरठ में दो सगे भाईयों की संदिग्ध हालत में मौत, वजह पता लगाने के लिए पुलिस ने उठाया ये कदम Uttar Pradesh 2 brothers died under mysterious circumstances at home in Meerut UP police started investigation Meerut Crime News : पत्नियों से विवाद के बीच मेरठ में दो सगे भाईयों की संदिग्ध हालत में मौत, वजह पता लगाने के लिए पुलिस ने उठाया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/67537e4223de22620b5fa054fde8fc121671974756184211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut District) के गंगानगर थाना (Ganganagar Police Station) क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दो भाई अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवाण (Rohit Singh Sajwan) ने बताया कि पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
मृतकों की पहचान थाना गंगा नगर के अम्हेड़ा गांव निवासी मीरपाल उम्र 44 साल और उसका छोटा भाई विकास उम्र 26 साल के रूप में हुई. ये दोंनों ही अपने घर में मृत पाए गए हैं. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पुलिस जांच के दौरान दोनों के शवों पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है.
दोनों बेटे महिला को सुबह में मृत अवस्था में मिले
पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की मां ने पुलिस को बताया कि, जब वह सुबह उठी तो उसने देखा कि उसके दोनों बेटे बगल में मृत पड़े हैं. एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मीरपाल की पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और छोटे भाई विकास की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी.
मौत के कारणों का नहीं चल सका है पता
एसएसपी कहा, विकास की पत्नी भी पिछले चार महीने से उसे छोड़कर अलग रह रही है और दोनों ही भाइयों का अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है. उन्होंने आगे बताया है कि अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारणों का पता चल पाएगा. मौत के कारणों की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
UP Weather Update: यूपी में शीतलहर का कहर जारी, कई जिलों में छाया घना कोहरा, तापमान में भी गिरावट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)