सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में बीजपुर थाना क्षेत्र के धरतीडाड गांव के जंगल में मोटकी पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने गई युवती के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार की दोपहर को युवती अपने मंगेतर के साथ जंगल में स्थित मन्दिर पर दर्शन करने गयी थी जहां जंगल में लकड़ी काटने गए युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. मंगेतर द्वारा जब विरोध किया गया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की.


पीड़ित युवती के पिता ने बीजपुर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने 376, 506 3/4 एसी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने घटना स्थल पर पहुचकर मुआयना किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बभनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युगल बीजपुर थाना क्षेत्र के धरतीडाड गांव के मोटकी पहाड़ी पर स्थित हनुमान मन्दिर जो कि एकदम सुनसान जगह पर है दर्शन करने गए थे. जहां जगंल में लकड़ी काटने गए तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट की और युवती को जगंल में ले जाकर बारी बारी से गैंगरेप किया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके तीनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. इस पूरे मामले की तफ्तीश क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव कर रहे हैं.


मंदिर के नीचे जंगली और सुनसान इलाका पड़ता है


सोनभद्र में बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदूर के टोला धरतीडाड स्थिति मोटकी पहाड़ी पर हनुमान जी का दर्शन करने आए एक युगल जोड़ी को बंधक बना कर तीन युवकों ने कुल्हाड़ी के बल पर युवती से बारी बारी बलात्कार कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी. पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर में बताया गया है कि उसके होने वाले दामाद और बेटी मोटकी पहाड़ी पर हनुमान जी का दर्शन करने शनिवार को गए थे. पूजा पाठ के बाद जब दोनों मंदिर के नीचे आये तो वहां पर श्यामलाल पुत्र रामकुंवर पनिका, मुन्नीलाल पनिका पुत्र रामभजन पनिका निवासीगण ग्राम झापर थाना बभनी और अंगद केवट पुत्र रामगणेश निवासी धरतीडाड थाना बीजपुर ने उन्हें पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देकर गर्दन पर कुल्हाड़ी लगा कर बंधक बना लिया, इसके बाद लड़की को पास के जंगल में लेजाकर बारी बारी से गैंगरेप किया. बताया जाता है कि मंदिर के नीचे जंगली और सुनसान इलाका पड़ता है.


यह भी पढ़ें-


शुभ मुहुर्त में खुले केदारनाथ के कपाट, 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर