Farrukhabad: कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला तलैया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम आदित्य का अपहरण हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग्स के साथ आदित्य को ढूंढना शुरू कर किया और देर रात वो उसे ढूंढने में कामयाब हुए. फिलहाल पुलिस ने आदित्य को उसके मां-बाप को सौंप दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आदित्य को 24 घंटे के अंदर ढूंढने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है.


पड़ोस में रहने वाली महिला ने किया अपहरण


बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में पुलिस आदित्य के पड़ोस में रहने वाले दिनेश मिश्रा की दिल्ली से आई बहन रीमा देवी पर शक हुआ और उन्होंने उसे थाने में पूछताछ के लिए बुलाया. सख्ती से पूछताछ करने पर रीमा टूट गई और उसने बताया कि उसने ही आदित्य को ले जाकर कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव चाचूपुर निवासी प्रदीप वर्मा के घर पर पहुंचा दिया है. रीमा दिल्ली में भी बच्चा चोरी के अपराध में जेल जा चुकी है.


Viral Video: सीतापुर में हेट स्पीच देते महंत का वीडियो वायरल, मुस्लिम महिलाओं-बेटियों को दे रहा रेप की धमकी


पुलिस ने 24 घंटे में आदित्य को पहुंचाया घर


इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार शर्मा ने भारी पुलिस बल ले जाकर कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव चाचूपुर में दबिश देकर 3 साल के मासूम आदित्य को प्रदीप वर्मा के घर से सकुशल बरामद कर उसे उसके मां-बाप को सौंप दिया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 24 घंटे के अंदर 3 वर्षीय मासूम आदित्य को बरामद करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है.