प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 304 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 17,321 पर पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की अब तक की कुल संख्या 244 हो गयी है.


उन्होंने बताया कि मंगलवार को 39 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी दे गई. अभी तक 4109 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 3,386 लोगों का इलाज चल रहा है.बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को 308 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 9582 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं.


प्रदेश में अब तक 5000 से अधिक मौतें
उत्तर प्रदेश में में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,212 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5,212 हो चुकी है.


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त कोविड-19 के कुल 63,148 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रसाद ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,50,085 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 88,26,726 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


यह भी पढ़ें-


IPL 2020 RR vs CSK: राजस्थान ने जीत के साथ की सीज़न की शुरुआत, चेन्नई को 16 रनों से हराया


बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय को VRS मिला, इन्हें बनाया गया राज्य का नया डीजीपी