उत्तरप्रदेशः प्रयागराज में कोरोना वायरस के 313 नए मामले, अब तक 251 मौतें
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार को चार संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में वायरस से मरने वालों की संख्या 251 हो गई है.
प्रयागराजः जिले में गुरुवार को 313 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 17,882 पहुंच गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरुवार को चार संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा अब प्रयागराज में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 251 हो गई है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 44 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 4,181 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 3,324 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार को 231 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 10,126 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं.
प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 61 हजार पार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हो गई जबकि 4674 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,366 हो गई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 3,84,277 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,17,611 मरीज इससे उबर कर पूरी तरह ठीक भी हो गये हैं. प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 4674 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वक्त 61,300 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs RCB: पंजाब ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत, बैंगलोर को 97 रनों से हराया
भारत और चीन के बीच हालात अभूतपूर्व, बातचीत ही एकमात्र रास्ता- एस जयशंकर