Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इंजिनिजरींग और मैनेजमेंट के 32 प्राइवेट कॉलेज बंद हो रहे हैं. अधिकारिक सुचना के अनुसार इन सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों के नामांकन में भारी कमी आई है. जिसके बाद इन कॉलेजों ने बंद करने के लिए आवेदन किया है. बताया जाता है कि पिछले तीन सालों से बंद होने वाले ऐसे कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. साल 2015-16 में 12, 2016-17 में 19 और अब 32 कॉलेज बंद हो रहे हैं. बताया जाता है कि इन 32 कॉलेजों में करीब छह से सात हजार बच्चे पढ़ते थे. जिनकी सलाना फीस 55 से 80 हजार के बीच थी. अधिकारिक सुचना के अनुसार राज्य में करीब 592 टेक्निकल और इंजिनियरींग कॉलेज हैं, इनमें से 16 सरकारी कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में करीब 2.86 लाख बच्चे पढ़ते हैं.
क्या है कॉलेजों के बंद होने का कारण
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार AKTU के डिप्टी रजिस्टार ए के शुक्ला ने इस मामले में कोई भी कारण बताने से इनकार किया है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय के ओर से केवल नो-अब्जेक्ट सर्टिफीकेट दिया जाता है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ही इन आवेदनों के स्वीकार करने या रद्द करने पर निर्णय लेगा. रुढकी इंजिनियरींग और मैनेजमेंट टेक्निकल इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रणव जैन ने भी ये आवेदन किया है. वे कहते हैं कि पिछले साल हम बीटेक की 400 में से केवल 32 सीट ही भर सके थे. इस साल स्थिति और खराब हो गई है, अब हमारे पास कॉलेज बंद करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. पिछले चार सालों से नामांकन की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
क्या कहता है शिक्षा विभाग
बोन महाराजा इंजिनियरींग कॉलेज मथुरा के सचिव नाम देव शर्मा हम पिछले 10 सालों से कॉलेज चला रहे हैं लेकिन पिछले चार सालों में हमारे यहां अधिकतर सीट खाली रह जा रही है. वहीं तकनीकी शिक्षा विभाग लखनऊ के एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि प्राइवेट कॉलेजों ने शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है. अगर उनके यहां किसी एक कोर्स में नामांकन नहीं होता है तो वे उसे बंदकर के दूसरा चालू कर देते हैं. जब से सरकार ने मेडिकल दुकानदारों के लिए फार्मेसी की डिग्री अनिवार्य की है तब से फार्मेसी नए चलन में हैं. इस साल 48 कॉलेजों ने फार्मेसी के कोर्स के लिए आवेदन किया है और 290 कॉलेजों ने डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें-
UP Weather and Pollution Report: यूपी में इस हफ्ते दिखेगा कोहरे का कहर, जानें- मौसम का पूरा हाल