शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत, गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम
Moradabad News: मुरादाबाद में एक शादी समारोह में दावत खाने से 40 से ज्यादा बाराती और घराती फूड प्वाइजनिंग के शिकारहो गए. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शादी में दावत खाने से 40 मेहमानों को फूड पॉइजनिंग हो गई, जिन्हें हालात बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिलारी थाना इलाके के सिहाली माला गांव में बाराती और घरातियों को खाना खाने के बाद उल्टी दस्त होने लगे और उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद सभी को अस्पतालमें भर्ती कराया गया. सीएमओ ने रात में ही गांव का दौरा किया और अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल जाना. घटना बिलारी थाना क्षेत्र के सिहाली माला गांव की है.
मुरादाबाद के बिलारी तहसील के सिहारी माला गांव में मंगलवार देर रात शादी समारोह में दावत खाने से 40 से ज्यादा बाराती और घराती फूड प्वाइजनिंग के शिकारहो गए. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया. इनमें से एक मरीज शोभा की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है.
सीएमओ ने की पीड़ितों से मुलाकात
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने सिहारी माला गांव में पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर हाल जाना. सीएचसी की ओर से गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है. दूसरी ओरखाद्य निरीक्षक ने भी गांव में जाकर खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं. बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सिहारी माला निवासी अमर सिंह की बेटी संगीता की बारात मंगलवार रात करीबनौ बजे संभल जिले अमावती गांव से आई थी.
बारात में भोजन करने से 50 लोगों को फूड प्वाइजनिंग
बारात में दूल्हा अंकित के साथ करीब 100 लोग शामिल थे. रात करीब 11 बजे से पहले बरातियों और इसके बाद घरातियों व अन्य मेहमानों ने खाना खाया. खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई. उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया.
सीएचसी अधीक्षक डॉ हरीश चंद्र ने बताया कि शादी में खाना खाने से लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई है. बिलारी के खाद्य निरीक्षक राजीव कुमार वर्मा को भी सिहारी माला गांव बुलवाया गया. उन्होंने दावत में बने काले रसगुल्ले, लौकी की लौज और पनीर की सब्जी के नमूने जांच के लिए भेजे. पीड़ितों ने बताया कि लौकी की लौज खाने से ज्यादा तर लोगों की तबीयत खराब हुई है.
गांव पहुंचे सीएमओ
सीएचसी की ओर से बुधवार सुबह सिहारी माला गांव के पंचायत सचिवालय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. शिविर में फूड प्वाइजनिंग आशंकित 50 ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गईं. डॉ. वीके सिंह के नेतृत्व में कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल ने स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया. बाद में पीड़ित ग्रामीणों से जानकारी ली.
एक बार फिर किया जाएगा स्वास्थ्य का चैकअप
सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरीश चंद्रा और सिहारीमाला के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर से भी बातचीत की. उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ डॉ कुलदीप सिंहने बताया कि सिहारी माला में दावत खाने से बीमार हुए सभी लोगों से बातचीत की गई है. अब सभी लोग ठीक महसूस कर रहे हैं. फूड प्वाइजनिंग के कारण ऐसा हुआ है. सीएचसी की ओर से गुरुवार को भी गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा और ग्रामीणों के स्वास्थ्य का चैकअप किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: पेपर लीक विवाद के बीच ओम प्रकाश राजभर भी घिरे! कहा- नौकरी का जुगाड़ बना ही देंगे, Video Viral