लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 43 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए. अपर मुख्य सचिव गृ​ह अवनीश कुमार अवस्थी ने तबादलों की सूची उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को सौंपी है.


सरकार ने IPS अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जिलों का चार्ज सौंपा है. इसमें अजय कुमार को पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, हेमंत कुटियाल को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, चक्रेश मिश्रा को पुलिस अधीक्षक संभल बनाया गया है.


IPS अधिकारियों की लिस्ट


आशीष श्रीवास्तव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ
यमुना प्रसाद staff officer IG पीएसी मुख्यालय
नित्यानंद राय एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ
बृजेश सिंह एसपी up112 लखनऊ
देवेंद्र नाथ एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ
देव रंजन वर्मा एसपी एसआईटी लखनऊ
स्वप्निल ममगाईं एसपी eow lko
चारू निगम कमांडेंट पीएसी मेरठ
अपर्णा गुप्ता एसपी रेलवे मुरादाबाद
मिर्जा मंजर बेग एसपी पावर कारपोरेशन
अनिल मिश्रा एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय
सचिंद्र पटेल एसपी एटीएस लखनऊ
सोनम कुमार एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर
निपुण अग्रवाल एडिशनल एसपी शाहजहांपुर
केशव कुमार एडिशनल एसपी मेरठ
के वेंकट अशोक एडिशनल एसपी आगरा
इराज राजा एडिशनल एसपी गाजियाबाद
सत्यजीत गुप्ता एडिशनल एसपी आगरा
कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल एसपी अलीगढ़
आदित्य लंगे एडिशनल एसपी वाराणसी सुरक्षा
अर्पित विजय वर्गी एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर
कासिम आब्दी एडिशनल डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट
सौरभ दीक्षित एडिशनल एसपी प्रयागराज
अतुल शर्मा एडिशनल एसपी सहारनपुर



ये भी पढ़ें:



UP Coronavirus Update: कोरोना वायरस से 29 और मरीजों की मौत, सामने आए 1703 नए केस


आगरा: AIDS को लेकर चौंकाने वाली खबर, समलैंगिक संबंधों के चलते संक्रमित हुए 163 लोग