लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 4583 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 238 हो गई है.


इलाज के बाद अब तक 84661 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 49 हजार 347 एक्टिव केस हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 55 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कोरोना ने यूपी में 2230 लोगों की जान ले ली है.


राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर


यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 475 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही अब तक यहां कुल केस बढ़कर 14,696 हो गए हैं. इसमें से 6895 एक्टिव केस हैं. यूपी में कोरोना से सबसे अधिक मामले यूपी में ही हैं. एक्टिव केस की संख्या भी यहीं सबसे ज्यादा है. वायरस की वजह से अब तक यहां 168 लोगों की मौत हो चुकी है.


सीएम योगी ने बीआऱडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया


उधर आज गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया.


कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब तक कोई नीति नहीं बना सकी है BJP सरकार- अखिलेश यादव