Train Accident: झांसी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला, झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक शुरू
Jhansi-Kanpur Railway Track पर डिब्बों के उतरने के बाद इस रेल लाइन की सेवाओं पर असर पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए.
Train Accident: उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर (Jhansi Kanpur Track) रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. ये रेल हादसा झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) के पास में हुआ है. मंगलवार की सुबह डिब्बों के उतरने के बाद इस रेल लाइन की सेवाओं पर असर पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद यातायात को जल्द से जल्द सुचारू रूप से बहाल करने पर जोर दिया गया.
वहीं मालगाड़ी के इस हादसे के बाद झांसी-कानपुर और आगरा-झांसी-बीना मार्ग पर रेल यातायात फिलहाल बहाल हो गई है. झांसी डाउन लाइन पर भी विशेष प्रावधान द्वारा यातायात चलाने की व्यवस्था की गयी है. रेलवे के अधिकारियों और कर्माचारियों के प्रयास से कुछ ही घंटों में रूट को बहाल कर दिया. इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है.
UP Politics: यूपी में एक और विधानसभा सीट खाली, रामपुर के बाद अब इस सीट पर भी होंगे उपचुनाव
कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
कुछ ट्रेनों की आवाजाही कुछ घटों तक प्रभावित रही, हालांकि कुछ ही घंटों के बाद ट्रैक शुरू हो गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पटरी की मरम्मत का काम जारी, मंडल रेल प्रबंधक मौके पर मौजूद हैं. हालांकि बीते दिनों में ये मालगाड़ी का तीसरा हादसा है.
इससे पहले दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जा रही मालगाड़ी के 29 डिब्बे रविवार को पटरी से उतर गए थे. यह घटना फतेहपुर के पास रमवा स्टेशन यार्ड में हुई थी. जिसके बाद से दोनों ही तरफ रेल लाइन बाधित हो गई थी. हालांकि घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. हालांकि कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया था.
हादसे के 22 घंटे बाद दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर आवाजाही शुरू हुई थी. वहीं इसके बाद धनबाद मंडल के कोडरमा में हादसा हुआ था. तब कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. तब ट्रेन में कोयला लदा हुआ था, डब्बों के बेपटरी होने से 50 से ज्यादा वैगन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे.