UP IAS Transfer: यूपी में पांच IAS और 10 IPS का ट्रांसफर, कन्नौज एसपी के बाद हटाए गए जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर प्रशासन द्वारा नोटिस में 10 आईपीएस (IPS) और पांच आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर प्रशासन द्वारा नोटिस में 10 आईपीएस (IPS) और पांच आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अधिकारियों के हुए तबादले के बाद अब कन्नौज एसपी (Kannauj SP) के अलावा डीएम (Kannauj DM) को भी हटा दिया गया है. वहीं चित्रकूट (Chitrakoot DM) के जिलाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में रविवार को 10 आईपीएस अधिकारियों के बाद अब पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभांत कुमार शुक्ला को कन्नौज जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं बरेली नगर निगम आयुक्त अभिषेक आनंद को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है.
UP Lekhpal Exam: यूपी में लेखपाल परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, बदली गई एग्जाम डेट, जारी हुआ ये आदेश
इन आईपीएस का तबादला
वहीं प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश को यूपी के आबकारी विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है. इसके बदले यूपी के सहकारिता विभाग में अपर आयुक्त खेमपाल सिंह को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. यूपी के सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त की जिम्मेदारी निधि गुप्ता वत्स को दी गई है, वे इससे पहले बरेली नगर निगम के आयुक्त थे.
इनके अलावा 10 आईपीएस अधिकारियों में सीतापुर पीटीसी के एसपी को बदला गया है. वर्तमान में पीटीसी एसपी रहे शफीक अहमद को प्रतीक्षारत किया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने कन्नौज के एसपी को भी प्रतीक्षारत कर दिया है. अब कन्नौज एसपी की नई जिम्मेदारी कुंवर अनुपम को दी गई है. इसके अलावा एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को दी गई है.
ये भी पढ़ें-