(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ADR Report: किसी पर रेप तो किसी पर हत्या का केस, यूपी के नए विधायकों में 51 फीसदी दागी, जानें आंकड़े
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा एक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें ये बताया गया है कि इस बार चुनाव में विजयी हुए उम्मीदवारों में 51 फीसदी दागी विधायक हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे (UP Assembly Election Result) घोषित किए जा चुके हैं. एक बार फिर बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ यूपी की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. गौरतलब है कि यूपी के 403 नवनिर्वाचित विधायकों (newly elected legislators) में से 51 फीसदी यानी 205 पर आपराधिक मामले (Criminal Case) दर्ज हैं. इनमें से 143 तकरीबन 36 फीसदी विधायकों द्वारा चुनावी हलफनामे के दौरान इसकी घोषणा भी की गई थी.
403 नवनिर्वाचित विधायकों में कितने दागी विधायक हैं
बता दें कि 403 नवनिर्वाचित विधायकों में कितने दागी विधायक हैं इसे लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा एक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जीतने वाले 39 फीसदी यानी 158 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामले हैं. इसी के साथ बता दें कि साल 2017 (36 फीसदी) की तुलना में इस बार 15 फीसदी ज्यादा आपराधिक मामलों वाले विधायक विधानसभा पहुंचे हैं.
किस पार्टी के कितने विजयी उम्मीदवार हैं दागी
- बीजेपी के 255 विजयी उम्मीदवारों में से 44 फीसदी यानी 111 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.
- समाजवादी पार्टी के 111 विजयी उम्मीदवारों में से 71 दागी पृष्ठभूमि वाले हैं.
- रालोद के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 7 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.
Yogiraj-2 : होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ले सकती है योगी आदित्यनाथ की सरकार, इतने लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री
विजयी उम्मीदवारों पर क्या केस चल रहा है
- बता दें कि चुनाव में जीत हासिल करने वाले 5 विधायकों पर हत्या का केस चल रहा है
- 29 विधायकों पर मर्डर के प्रयास का केस दर्ज है.
- बीजेपी से विजयी एक उम्मीदवार पर दुष्कर्म का केस दर्ज है.
- 6 विधायकों के खिलाफ हिंसा का मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand News: कब होगा उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का फैसला होगा? मदन कौशिक ने दिया जवाब