उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में नई बनीं 56 नगर पंचायतों में उन्हें रोजगार का अवसर मिल सकता है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बनी 56 नई नगर पंचायतों के लिए तीन-तीन पदों का सृजन किया है. इस हिसाब से 56 नगर पंचायतों में कुल 168 पदों पर भर्ती होगी. इनमें कुल तीन प्रकार के पद हैं, एक अधिशासी अधिकारी, दूसरा कर निरीक्षक और तीसरा एक फोर्थ क्लास इंप्लॉई.


नगर विकास विभाग द्वारा इन पदों के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें नई नगर पंचायतों में इन पदों के सृजन का काम मई के महीने में ही शुरू हो गया था.


बढ़ती आबादी के कारण हुआ फैसला –


डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन डेवलेपमेंट (DoUD) ने शहरों की बढ़ती हुई पॉपुलेशन को देखते हुए बड़े गांवों को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है. इन नगर पंचायतों के गठन का शुरुआती काम पूरा होने के बाद अब इनमें अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की बारी है.


पहले चरण में तीन-तीन पदों का सृजन किया गया है लेकिन जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. इनका काम यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना है.


होगा सर्वे –


नए बने निकायों का मुख्य काम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना होगा. इसके लिए नगर पंचायतें, क्षेत्रों का सर्वे भी कराएंगी. सर्वे में आए रिजल्ट के बेसिस पर सरकार को प्रपोजल भेजा जाएगा. जब वहां से फाइनेंशियल एसेप्टेंस हो जाएगा उसके बाद इन क्षेत्रों के डेवलेपमेंट के काम शुरू कराए जाएंगे. ऐसी उम्मीद है कि इससे वहां रहने वाले नागरिकों की सुविधाओं में इजाफा होगा. 


यह भी पढ़ें:


Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात 


Monalisa Photos: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की खूबसूरती के क्या कहना, देखें उनका बिंदास अंदाज