Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की सौगात दे रहे हैं. अब ये रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाईटेक बनेंगे. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर यहां सुविधाएं और भवन होंगे. यूपी के लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का उनके हाथों जहां उद्घाटन होगा. 41 हजार करोड़ रुपए की लागत से इसका पुनर्विकास किया जाएगा. यूपी के 73 रेलवे स्टेशनों के लिए 1876.64 करोड़ रुपए, तो वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के 32 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे पर 31 स्टेशनों के पुनर्विकास पर कुल 593.07 करोड़ रुपए खर्च होगा. जबकि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 377.47 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया.
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने बताया कि सोमवार 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ये सौगात देंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में एक पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन सहित 73 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जा रहा है, जिस पर कुल लागत 1876.64 करोड़ की लागत आएगी. इसके अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 32 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में 31 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास और एक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा.
इन 32 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 25, बिहार के 05 और उत्तराखंड के दो स्टेशन सम्मिलित हैं. इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे पर 111 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा. इन 111 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास में उत्तर प्रदेश के 94, बिहार के 14 एवं उत्तराखंड के तीन रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास सम्मिलित हैं.
विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी उपलब्ध
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनके पुनर्विकास का कार्य, समपार फाटकों पर संरक्षा के दृष्टिकोण से रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में, 26 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन राष्ट्र को समर्पण 41,000 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर 32 स्टेशनों में से लखनऊ मंडल के अंतर्गत 14 स्टेशनों- गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन तथा लखनऊ सिटी, डालीगंज जं., मैलानी जं., लखीमपुर, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थ नगर, स्वामी नारायण छपिया, खलीलाबाद, आनन्द नगर जं. एवं गोंडा जं. तथा वाराणसी मंडल के अंतर्गत 12 स्टेशनों- सीवान जं., थावे जं., मैरवा, एकमा, मसरख, गाजीपुर सिटी, मऊ जं., बेल्थरा रोड, सलेमपुर जं., भटनी जं., खोरासन रोड एवं कप्तानगंज जं. और इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत 06 स्टेशनों- बरेली सिटी, काशीपुर जं., पीलीभीत जं., टनकपुर, गुरसहायगंज व कन्नौज सहित 31 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा.
गोमती नगर स्टेशन का होगा का पुनर्विकास
गोमती नगर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 377.47 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण किया गया. इस पुनर्विकसित स्टेशन भवन में नार्थ टर्मिनल बिल्डिंग तीन मंजिला की बनाई गई है. यहां 2,380 वर्गमीटर में शानदार कॉनकोर्स बनाया जा रहा है. साउथ टर्मिनल बिल्डिंग दो मंजिला बनाई जा रही है. स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान टर्मिनल अलग-अलग हैं. स्टेशन पर नौ एस्केलेटर व नौ लिफ्ट लगाई गई है.
इसके अतिरिक्त रिटायरिंग रूम, वेटिंग लाउन्ज, फूड कोर्ट की व्यवस्था है. यहां दो पाँच मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स टावर का भी निर्माण किया गया है, जिसके अपर व लोअर बेसमेंट में पार्किंग जैसी सुविधाएं हैं. यात्रियों का आगमन व प्रस्थान अलग-अलग करने के लिए यहां 460 मीटर लम्बी एलिवेटेड सड़क बनाई गई है. यह स्टेशन यात्रियों को एयरपोर्ट का अनुभव कराएगा. स्टेशन का पुनर्विकास हो जाने से यहाँ से जन-आकांक्षाओं के अनुरूप लम्बी दूरियों की ट्रेनों का संचलन संभव हुआ है. इससे राज्य की आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को विस्तार मिलेगा.