Up News: यूपी के चंदौली में बुधवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. बता दें कि गुजरात के राजकोट से चलकर पश्चिम बंगाल के सियालदह से काशीपुर को जाने वाली मालगाड़ी दीनदयाल मंडल के जफरपुर गांव के पास बेपटरी हो गई. गाड़ी के 8 डब्बे रेलवे ट्रैक से गिरकर नीचे खेतों में चले गए. इसी के चलते फिलहाल दीनदयाल मेल डाउन लाइन पर पूरी तरह आवागमन बंद है. घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और  ट्रैक को ठीक करने की कोशिश में लगे हुए है.


पटरी से उतरी मालगाड़ी


बता दें कि राजकोट से मालगाड़ी टाइल्स भरकर बंगाल के काशीपुर जा रही थी. और जैसे ही मालगाड़ी प्रयाग राज और दीनदयाल के बीच जफरपुर रेलवे ट्रैक के पास पोल संख्या 675 /18 के पास पहुंची तो अचानक पटरी से नीचे उतर गई. घटना इतना भयानक था कि रेल की पटरियां कई मीटर तक उखड़ गई. वहीं इस घटना से रेलवे के किनारे लगे कई बिजली के तार टूट गए है जबकि कई डिब्बे खेत में जाकर गिर गए.घटना से इस रास्ते पर पूरी आवगमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. वहीं रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है. और पटरी की मरम्मत करने में लगे हुए हैं.


10 ट्रेनों के रूटों में हुआ परिवर्तन


वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए PRO दीनदयाल मंडल इकबाल ने बताया है कि मालगाड़ी डिरेल हो गई है. डाउन लाइन पूरी तरह बंद है. इसकी वजह से 10 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है जो ट्रेन वाया प्रयागराज होकर आ रही थी उसे भी अब वाया लखनऊ कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price in Delhi Today: दिल्ली में आज फिर बढ़े सोने के दाम, चांदी के कम हुए रेट, जानें आज का भाव


Delhi: दिल्ली सरकार एक महीने के लिए किराए पर लेगी 1000 बसें, प्रदूषण को लेकर लिया बड़ा फैसला