UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बीच पिछले 24 घंटों में वर्षजनित घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई. लगातार बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां मौसम कार्यालय ने कहा कि मानसून पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय रहा और पूर्वी जिलों में सामान्य रहा, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और राज्य के पश्चिमी हिस्से में अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से तेज बारिश हुई.


मौसम कार्यालय के अनुसार, पश्चिमी हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जिनमें मेरठ, मैनपुरी, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, औरैया, कासगंज, लखनऊ, झांसी, कानपुर नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, शामली, अमेठी और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं.


राज्य में एक जून से अब तक औसत वर्षा सामान्य के सापेक्ष 112 फीसदी है. बयान में कहा गया है कि 33 जिलों में अधिक बारिश हुई है और 21 जिलों में सामान्य बारिश हुई. सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है. बयान में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में कुल आठ लोगों की जान चली गई है.


UP Politics: मुंबई में शरद पवार से क्यों नहीं मिले अखिलेश यादव? सपा नेता ने बताई वजह


एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
इससे पहले हापुड़ से आई एक खबर में कहा गया था कि हापुड़ में धौलाना थाना क्षेत्र के शौलाना गांव में सोमवार को बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर ने दो बहनों - माहिरा व खुशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन बच्चे माहिम, आफिया व मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार जारी है.


उधर, बदायूं के बिसौली तहसील के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खरगपुर में जर्जर मकान की छत लगातार हो रही भारी बारिश के दौरान भरभराकर गिर गई. हादसे में लगभग 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना फैजगंज बैठा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सिद्धांत शर्मा ने बताया कि आज दोपहर गांव खरगपुर निवासी देवश्री (63) अपने घर में घरेलू कार्य निपटा रही थीं तभी तेज बारिश शुरू हो गई.


उन्होंने बताया कि बारिश से बचने के लिए महिला अपने कमरे के अंदर गईं, तभी घर की छत भरभराकर देवश्री के ऊपर आ गिरी. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इटावा में करीब एक पखवाड़े से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है. गांवों में मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों और अन्य लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है.