महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कुलपहाड़ क्षेत्र के बुधौरा गांव में बुधवार को एक चार वर्ष का बच्चा धनेंद्र 30 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया. बच्चे को बचाने के लिए मौके पर ऑपरेशन जारी है.


डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया, "एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की विशेष टीमें पहुंच रही हैं. हमारी योजना एक सुरंग के जरिए बच्चे तक पहुंचने की है, जिसे तीन जेसीबी मशीनों द्वारा खोदा जा रहा है."






धनेंद्र बुधौरा गांव निवासी किसान भागीरथ कुशवाहा बेटा है. भागीरथ की पत्नी क्रांति देवी अपना आधार कार्ड बनवाने महोबा गई थी उसके साथ उसकी छोटी बेटी नित्या (3) भी थी.


इसलिए भागीरथ कुशवाहा चार साल के बेटे धनेंद्र उर्फ बाबू और छह साल की बेटी रेखा को साथ लेकर खेत में काम करने गया था. भागीरथ का कहना है कि दोपहर करीब एक बजे खेलने के दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल के करीब 30 फीट गहरे गड्डे में धनेंद्र जा गिरा.


यह भी पढ़ें:


किसान आंदोलनों के बीच पंजाब के CM अमरिंदर सिंह कल अमित शाह से मुलाकात करेंगे