Gorakhpur News: ट्रक को धक्का देकर हटाते दिखे विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, वीडियो हुआ वायरल
Gorakhpur News: हमेशा कुछ अलग करने के लिए मशहूर नगर विधायक का एक वीडियो फिर चर्चा में है. वायरल हुए इस वीडियो में विधायक जाम में स्टार्ट नहीं हो रहे ट्रक को लोगों की मदद से धक्का देकर हटवा रहे हैं.
![Gorakhpur News: ट्रक को धक्का देकर हटाते दिखे विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, वीडियो हुआ वायरल uttar pradesh a video of Gorakhpur city MLA Radha Mohan Das Agarwal again in news as MLA was seen doing this ANN Gorakhpur News: ट्रक को धक्का देकर हटाते दिखे विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/acc040f539f9e07d0f348eb841cf4337_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: हमेशा कुछ अलग करने के लिए मशहूर गोरखपुर नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल का एक वीडियो फिर चर्चा में हैं. तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में नगर विधायक जाम में स्टार्ट नहीं हो रहे ट्रक को लोगों की मदद से धक्का देकर हटवा रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल बुधवार की रात 10 बजे मानबेला क्षेत्र में सत्येंद्र जायसवाल के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम से लौटते समय रात तकरीबन 11:00 बजे मानबेला में लंबा जाम लगा हुआ था. आवागमन पूरी तरीके से बाधित था. जाम में फंसे नगर विधायक ने जाम लगने की वजह को ढूंढना शुरू किया तो मालूम हुआ कि मानबेला में एक ट्रक बीच रास्ते में खराब हो गया है, जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है. फिर क्या था. हमेशा कुछ नया करने वाले नगर विधायक ने रात में ही सड़क पर मोर्चा संभाला और खुद ट्रक को धक्का देने की कोशिश करने लगे.
इस बीच नगर विधायक को ऐसा करता देख लोग भी जुड़ते गए और ट्रक को उनके साथ धक्का देना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में नगर विधायक ने लोगों के सहयोग से ट्रक को धक्का देकर किनारे कर दिया. जिससे कुछ ही देर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिला और आवागमन सुचारू हो गया.
नगर विधायक के इस कार्य को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में भी कर सकते हैं उत्तर प्रदेश की कई यात्राएं, जानिए कहां-कहां जा सकते हैं
मथुरा-काशी वाले ट्वीट पर कायम हैं केशव प्रसाद मौर्य, अब बोले- हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)