Gorakhpur News: देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आप कार्यकर्ताओं ने सरकार का जमकर विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी के लोग महंगाई को लेकर सड़कों पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. जब से सरकार बनी है तब से आज तक बेतहाशा महंगाई बढ़ी है. महंगाई की वजह से जनता परेशान है. भाजपा पूंजीपतियों का करोड़ों का बिल माफ कर सकती है. जबकि आम आदमी की जेब काटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. आप कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में पूरे देश में आज सड़कों पर उतरे हैं.
मार्च निकालकर जताया विरोध
आप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गोरखपुर के शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालकर विरोध जताया. बढ़ती महंगाई और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसे आम आदमी का शोषण करने वाली सरकार बताया. बढ़ती महंगाई से आमजन जहां त्रस्त हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर आम जनता का जनाधार पाना चाहती है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में विरोध जता रही है.
गैस सिलेंडर 450 रुपए से 1200 रुपए हो गए
गोरखपुर के आप के जिलाध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि आम आदमी महंगाई से परेशान है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने 2014 में जनता के साथ महंगाई के मुद्दे को लेकर जनता से वादा किया था. गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते थे. पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में प्रदर्शन करते थे. उन लोगों ने उस समय जनता से झूठे वायदे किए. आज इनकी सरकार आने के बाद गैस सिलेंडर 450 रुपए से 1200 रुपए हो गए. आज डीजल-पेट्रोल शतक पार कर चुका है. सावन के महीने में हम बाबा भोलेनाथ को दूध चढ़ाते हैं. इन फर्जी राष्ट्रवादियों ने उस पर भी जीएसटी लगाने का काम किया है. वैभव जायसवाल ने कहा कि आटा, दलिया पर भी जीएसटी है. गरीब आदमी का खाना भी मुश्किल कर दिया है. ये वो सरकार है जो कॉरपोरेट का एक लाख करोड़ रुपये माफ कर देती है. उसकी भरपाई जीएसटी के रूप में आम जनता से वसूल रहे हैं.
सरकार सिर्फ पूंजी पतियों की सुनती है
आप के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र में स्थापित हुई है, तभी से महंगाई की मार आम जनता के ऊपर पड़ी है. खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी लगा दिया है. ये सरकार आम आदमी के बारे में नहीं सोचती है. ये सरकार पूंजीपतियों की सोचती है. उनकी सरकार मोहल्ला क्लिनिक खोल रही है. भाजपा सरकार ने कालरा अस्पताल को बंद करने का काम किया है. जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है. जनता आप के साथ है. वे लोग बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे.
ये भी पढ़ें-
OP Rajbhar के बयानों पर पहली बार Akhilesh Yadav बोले- उनके अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई