Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की जेल में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को उसकी पत्नी निखत अंसारी (Nikhat Ansari) से मिलवाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की.दरअसल, चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी विपिन कुमार और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने प्रेस प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि जेल कांड से जुड़े मामले में एक और आरोपी शाहबाज आलम को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शाहबाज वाराणसी के चार्टेड एकाउंटेड के कार्यालय पर तैनात था और अब्बास अंसारी के कहने पर जेल कैंटीन के ठेकेदार नवनीत सचान के खाते पर दो लाख का ट्रांजैक्शन किया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी शाहबाज ने रोशनी बानो और आशाफ शाह के नाम दो फर्जी अकाउंट खोले थे. इन अकाउंट से बीते 6 महीनों में एक खाते से 92 लाख और दूसरे खाते से 87 लाख का ट्रांजैक्शन किया गया था. 


वहीं पूछताछ में आरोपी शाहबाज ने बताया कि अब्बास अंसारी के गुर्गे उनको कैश पहुंचाते थे और उसे डिटेल देते थे कि यह पैसा किसके खाते में डालना है. उसी अनुसार वह उन पैसों का खातों में ट्रांजैक्शन करता था. इन बेनामी खातों के अलावा कुछ शैल कंपनियां भी पाई गई हैं, जिनमें कैश जमा करके उनको अपराधिक गतिविधियां के लिए घुमाया जाता था. यह गिरोह जनपद मऊ, गाजीपुर, बनारस, आजमगढ़, जौनपुर और दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी अब्बास अंसारी के लिए काम करता था. ट्रांजैक्शन किए गए पैसों का उपयोग जेल अधिकारियों को नगद और उपहार के जरिए लालच देकर अपने लिए जेल में अवैध सुविधाएं इकट्ठा करने के लिए होता था. इसके साथ ही वकीलों और दलालों को अपने मुकदमों की पैरवी के लिए पैसा देना और अन्य अवैध कार्यों में खर्च करने की बात सामने आई है. इस पैसे का लेन देन का जिम्मा नियाज और उसके कुछ सहयोगीयों के माध्यम से किया जाता था.


इन लोगों को भी किया गया था गिरप्तार
इतनी बड़ी धनराशि के ट्रांजैक्शन से अवैध स्रोतों से कमाई के आरोपों की पुष्टि हुई है. इसके बारे में गहराई से जांच की जा रही है. इसमें आयकर विभाग एवं ईडी की भी मदद ली जाएगी. वहीं इन दोनों खातों की पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है और आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि बीते 10 फरवरी को निखत अंसारी और अब्बास अंसारी को जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से मिलते हुए एसपी और डीएम ने पकड़ा था. वहीं निखत अंसारी के पास से पुलिस ने कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की थी. इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी और निखत अंसारी सहित जेल अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.वहीं बाद पुलिस ने निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार कर लिया गया था. निखत अंसारी की मदद करने वाले सपा नेता फराज खान और जेल कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही निखत अंसारी को जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से मिलाने वाले जेल अधीक्षक अशोक सागर जेलर संतोष कुमार और डिप्टी जेलर चंद्रकला की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें:-


Prayagraj News: माफिया अतीक को गाड़ी पलटने का डर! रोड के जरिए प्रयागराज जाने से किया मना