DM e-कॉन्क्लेव: कानपुर नगर के डीएम बोले- नए केस में पहले मुकाबले काफी कमी, ऑक्सीजन की मांग भी घटी
DM e-कॉन्क्लेव में कानपुर नगर के डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि बेड और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. ऑक्सीजन की डिमांड भी घटती जा रही है.
![DM e-कॉन्क्लेव: कानपुर नगर के डीएम बोले- नए केस में पहले मुकाबले काफी कमी, ऑक्सीजन की मांग भी घटी uttar pradesh abp ganga conclave kanpur nagar dm mahendra kumar said New case of coronavirus reduced demand for oxygen also decreased DM e-कॉन्क्लेव: कानपुर नगर के डीएम बोले- नए केस में पहले मुकाबले काफी कमी, ऑक्सीजन की मांग भी घटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/ab444dd5b8f8caa9229b3c8784c19835_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DM e-कॉन्क्लेव में डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि कानपुर नगर में एक्टिव केस पहले की तुलना में घटकर आधे रह गए हैं. आज करीब छह हजार के करीब एक्टिव केस हैं, पहले ये संखया 18-20 हजार तक थी. लेकिन पिछले दस दिन से नए मरीज 300 के करीब आ रहे हैं. कोरोना कंट्रोल के लिए हमने कुछ कदम उठाए हैं. इसके लिए हमने आरआर टीम तैनात की हैं, जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही हैं. इसके बाद हम तय करते हैं कि किन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखना और किसे अस्पताल में भेजना है.
बेड और ऑक्सीजन की नहीं है कमी
डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट दी जााती है. इसके बाद कंट्रोल रूम से लगातार उनसे संपर्क किया जाता है. वहीं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाता है. शुरू में कानपुर नगर में ऑक्सीजन की डिमांड 125 मीट्रिक टन थी लेकिन आज प्रति बेड ऑक्सीजन की डिमांड घटती जा रही है. हमारी डिमांड घटकर अब 60 मीट्रिक टन तक आ गई है. इस डिमांड को हम तीन तरह की श्रेणि में बांटते हैं. कोविड, नॉन कोविड और होम आइसोलेशन में बांटकर हम देखते हैं कैसे आपूर्ति की जाा सकती है. आज की तारीख में बेड और ऑक्सीजन की कानपुर नगर में कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें
DM e-कॉन्क्लेव: नवनीत सहगल बोले- UP की कोशिशों की WHO ने की तारीफ, मुख्यमंत्री लगातार नजर रख रहे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)