DM e-कॉन्क्लेव में डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि कानपुर नगर में एक्टिव केस पहले की तुलना में घटकर आधे रह गए हैं. आज करीब छह हजार के करीब एक्टिव केस हैं, पहले ये संखया 18-20 हजार तक थी. लेकिन पिछले दस दिन से नए मरीज 300 के करीब आ रहे हैं. कोरोना कंट्रोल के लिए हमने कुछ कदम उठाए हैं. इसके लिए हमने आरआर टीम तैनात की हैं, जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही हैं. इसके बाद हम तय करते हैं कि किन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखना और किसे अस्पताल में भेजना है.
बेड और ऑक्सीजन की नहीं है कमी
डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट दी जााती है. इसके बाद कंट्रोल रूम से लगातार उनसे संपर्क किया जाता है. वहीं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाता है. शुरू में कानपुर नगर में ऑक्सीजन की डिमांड 125 मीट्रिक टन थी लेकिन आज प्रति बेड ऑक्सीजन की डिमांड घटती जा रही है. हमारी डिमांड घटकर अब 60 मीट्रिक टन तक आ गई है. इस डिमांड को हम तीन तरह की श्रेणि में बांटते हैं. कोविड, नॉन कोविड और होम आइसोलेशन में बांटकर हम देखते हैं कैसे आपूर्ति की जाा सकती है. आज की तारीख में बेड और ऑक्सीजन की कानपुर नगर में कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें