DM e-कॉन्क्लेव में बागपत के डीएम राजकमल यादव ने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के 1931 एक्टिव केस हैं. मरीजों के इलाज के लिए 511 बेड उपलब्ध हैं, इसमें 128 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के साथ और 116 बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध है. डीएम राजकमल यादव ने बताया कि रिकवरी रेट 87 प्रतिशत के आसपास है. प्रशासनिक तौर पर देखा जाए तो संक्रमण अब कंट्रोल में है.
बागपत के डीएम बताया कि लोगों में भी कोरोना को लेकर जागरूकता आई है. तीन तहसीलों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि ''मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बागपत में होम आइसोलेशन के मरीजों के पास कोई कमी नहीं है. हमारी डॉक्टरों की एक टीम उनकी समस्याओं को लेकर सक्रिय है.''
बागपत के जिलाधिकारी ने बताया कि सेनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. किसी में भी लक्षण दिखने पर दवाइयों की किट दी जा रही है. अगर कोई घर इससे छूट रहा है तो उसके लिए 11 ऐसे केंद्र बनाए हैं जहां से इन दवाइओं को लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें