(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime News: यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की घटना में शामिल 2 महिलाएं और एक युवक को किया गिरफ्तार
यूपी के हमीरपुर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की घटना में शामिल 2 महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हमीरपुर: पिछले कई दिनों से यूपी में लगातार लूट की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 लूटों का खुलासा किया है. जिसमें से दो लूट बीते दिनों पेट्रोल पंप और एक शराब के सेल्समैन से साथ की गई थी. बताया जा रहा है कि एसपी ने इस लूट के खुलासे के लिए एक खास टीम तैयार की थी. लुटेरे गैंग की 2 महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है.
ये चीजें हुई बरामद
पुलिस को इस गैंग के पास से 1 लाख 14 हजार रुपये के साथ अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है. वहीं गैंग के 2 सदस्य अभी भी फरार है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. साथ गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.
पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम
मामला हमीरपुर जनपद के राठ और जरिया थाना क्षेत्र का है. जहां हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक स्पेशल टीम तैयार कर लूट की घटना देने वाले एक गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए इन लोगों में 2 महिलाएं और एक युवक शामिल है. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास 1 लाख 14 हजार रुपए मिले है और घटना में इस्तेमाल किया जाना वाल अवैध तमंचा भी मिला है, इसके आलावा इनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक गैंग के दो सदस्य जो फरार है उनपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: कांग्रेस नेता पर अवैध प्लाटिंग करने का आरोप, जमीन बेचने पर लगी रोक