लखनऊ. टीकाकरण अभियान में यूपी को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी ने जून में तय लक्ष्य को 6 दिन पहले ही हासिल कर लिया है. 30 जून तक प्रदेश में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. यूपी में अब तक 2 करोड़ 89 लाख टीके की डोज लगाई जा चुकी है


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बताया कि 6 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने जून माह में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था. नियोजित प्रयासों से आज 6 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया. अब तक 02.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. आप भी अविलंब लगवाएं "टीका जीत का."






'मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव' का लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव' का लक्ष्य हासिल करने के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा है मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बीते 20 जून को लिखे पत्र में उनसे कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने तथा निगरानी समितियों के जरिए संक्रमण पर अंकुश लगाने में मदद की अपील की है.


राज्य सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री का यह पत्र प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत रुप से भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देशन में कोविड-19 जांच और उपचार की व्यवस्थाओं को बढ़ाकर महामारी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है. इस काम में ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों की भी अहम भूमिका रही है.


ये भी पढ़ें:


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे कानपुर, जानें क्या है कार्यक्रम और कैसी है सुरक्षा


मेनका गांधी की चिट्ठी से उत्तराखंड सरकार में खलबली, चर्चा में अफसर, खनन माफिया और कुछ सफेदपोश के नाम