UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अवैध टैक्सी, ऑटो और बस स्टैंड के साथ ही पूरे प्रदेश में ऐसी समस्या आम बात है. लेकिन अब सरकार ने इसपर संज्ञान लेते हुए पूरे प्रदेश में एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के ओर से जारी किया गया है. जिसमें 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है. 


क्या दिया आदेश ?
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा अवैध टैक्सी, ऑटो और बस स्टैंड के खिलाफ एक आदेश जारी किया गया है. ये आदेश सभी जिलों के एसएसपी और पुलिस आयुक्त को जारी किया गया है. आदेश में इनसे कहा गया है कि 30 अप्रैल तक इस अभियान के परिणाम की विस्तृत रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं. साथ ही संयुक्त रिपोर्ट के साथ एक प्रमाण पत्र भी दें. प्रमाण पत्र में ये बताया जाए कि किसी जिले में कोई भी अवैध टैक्सी, ऑटो और बस स्टैंड संचालित नहीं हो रहा है. 


UP Politics: 'सपा उनके साथ, जमानत के लिए करेंगे प्रयास', आजम खान को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान


चलाया जाएगा विशेष अभियान
आदेश में कहा गया है कि 30 अप्रैल जिस जिले में अवैध स्टैंड मिलेंगे वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. अवैध स्टैंड के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या हर जगह होती है. इसके कारण कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं. वहीं इसके संचालन के आड़ में माफिया अवैध वसुली और मारपीट भी करते हैं. ऐसे में अब जिला पुलिस और प्रशासन से इसपर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. अपर मुख्य सचिव ने आदेश में एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने के साथ ही अवैध स्टैंडों को बंद कराने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें-


UP: अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनेंगे स्मार्ट गांव, जालौन में CM योगी ने की 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत