यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बच्चा चोर गिरोह की फैली अफवाह, निर्दोष लोगों की हुई पिटाई
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), बिहार (Bihar) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैली है.
![यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बच्चा चोर गिरोह की फैली अफवाह, निर्दोष लोगों की हुई पिटाई Uttar Pradesh ADG Law and Order Prashant Kumar on Rumors of child-lifter gang spread UP Uttarakhand Bihar Madhya Pradesh यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बच्चा चोर गिरोह की फैली अफवाह, निर्दोष लोगों की हुई पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/22526d7516de5295ab34e195161e17fa1662776053033369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), बिहार (Bihar) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैली है. इस अफवाह के चलते लोगों में इस कदर दहशत है कि लोग बच्चा चोर समझ कर निर्दोष लोगों की पिटाई तक कर दे रहे हैं. यूपी के प्रयागराज (Prayagraj), रायबरेली (Raebareli), सहारनपुर (Saharanpur), अमेठी (Amethi), प्रतापगढ़, कासगंज, कौशांबी, बस्ती जिलों में ऐसी घटनाए हुई हैं. जबकि बिहार के सीतामढ़ी और मोतिहारी जिलों में भी ऐसी घटनाए सामने आई हैं. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की और मध्य प्रदेश के रीवा में भी घटना हुई है.
वहीं अब इस घटना पर यूपी के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा, "ऐसा कोई संगठित गिरोह काम नहीं कर रहा. ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है, जिसकी वजह से इस तरह की हिंसक घटनाएं हो रही हैं. मुख्यालय से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विस्तृत निर्देश जारी हुए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "बच्चा चोरी से संबंधित सूचना का सत्यापन और जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रभावी गश्त किए जाने किए जाने का निर्देश दिया गया है. आमजन को जागरूक किए जाने हेतु लाउड स्पीकर का प्रयोग और सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाह का त्वरित रूप से खंडन करने के निर्देश दिए गए हैं."
रायबरेली में हुई ये घटना
वहीं रायबरेली में बच्चा चोर अफवाह इतनी चरम पर है कि सरेआम लोग खून खराबे पर उतर आए हैं. एक लोडर चालक को बच्चा चोर बताकर स्थानीय उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया. मौके पर पहुंचे एक जांबाज सिपाही ने भीड़ से लड़ते हुए, अपनी जांबाजी का परिचय दिया और काफी मशक्कत के बाद लोडर चालक को भीड़ के चंगुल से बचाने में सफल हुआ.
भीड़ का ऐसा रूप देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. अगर जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो निश्चित ही कई जानलेवा घटनाएं घटित हो जाएंगी. यह मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे के पास का है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)