UP Board Paper Leak News Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यूपी बोर्ड परीक्षा की परीक्षा चल रही है, लेकिन पेपर लीक (Paper Leak) होने के कारण बोर्ड ने बुधवार को दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा को 24 जिलों में रद्द कर दिया है. अब इस मामले में यूपी के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. 


क्या बोले ADG
यूपी में बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद से प्रशासन ने तेजी से एक्शन लेने शुरू कर दिया है. ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, "आज सुबह अंग्रेजी के पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई. जांच में पाया गया कि जो प्रश्न पत्र लीक हुए हैं वे आने वाली परीक्षा की दो सीरीज से संबंधित हैं. शासन ने ऐसे 24 जिलों जहां इस सीरीज के प्रश्न पत्रों से परीक्षा होनी थी, उसे निरस्त किया है. शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है."



कहां-कहां रद्द हुई परीक्षा
यूपी के आगरा (Agra), मैनपुरी, मथुरा (Mathura), अलीगढ़, गाजियाबाद (Ghaziabad), बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर (Sitapur), ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा (Gonda), गोरखपुर (Gorakhpur), आजमगढ़, बलिया (Ballia), वाराणसी (Varanasi), कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी का पेपर रद्द हो गया हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Board Paper Leak: अंग्रेजी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF कर सकती है जांच


UP Board Paper Leak: 'बीजेपी सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय जारी', अखिलेश यादव का निशाना