Uttar Pradesh Administrative reshuffle: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. इस बीच शुक्रवार को हुए तबादलों में 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले रोक दिए गए हैं और उन्हें उनके पद पर यथावत रखा गया है. यूपी में गुरुवार की देर रात 20 पीसीएस (PCS) अधिकारियों और 13 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले से जुड़ी खबर आई है. ये अधिकारी अभी जिस पद पर थे उसपर ही बने रहेंगे या उनका तबादला रोका गया है. दो आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर निरस्त किए गए हैं.
कौशल राज बने रहेंगे वाराणसी के डीएम
जिन अधिकारियों का तबादला रोका गया है उसमें 2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा का वाराणसी के जिलाधिकारी से ट्रांसफर कर मंडलायुक्त प्रयागराज बनाया गया था जो कि अभी वाराणसी के डीएम बने रहेगें. कैशल राज शर्मा का तबादला निरस्त कर दिया गया है. 2004 बैच के आईएएस अधिकारी विजय विश्वास पंत का मंडलायुक्त आजमगढ़ से प्रयागराज मंडलायुक्त पर तबादला किया गया है.
राजालिंगम बने रहेंगे कुशीनगर के डीएम
एस राजालिंगम जिनका कुशीनगर के जिलाधिकारी से वाराणसी के डीएम पद पर ट्रांसफर किया गया था वे अभी कुशीनगर के डीएम बने रहेंगे. वहीं 2000 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष चौहान आयुक्त एवं निदेशक (उद्योग एवं हथकरघा) से मंडलायुक्त आज़मगढ़ के पद पर ट्रांसफर किया गया है. 2010 बैच के आईएएस अधिकारी उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का DM कुशीनगर के पद पर ट्रांसफर हुआ था वे विशेष सचिव खाद्य रसद बनाए गए हैं.