Uttar Pradesh News: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पर विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता अजय राय (Congress leader Ajay Rai) ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. राय ने कहा है कि मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था. यह हमारी बोलचाल की भाषा है जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है, कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है. यह असंसदीय भाषा नहीं है तो मैं क्यों माफी मांगूं?


क्या कहा था अजय राय ने
अजय राय ने सोमवार को सोनभद्र में केंद्रीय मंत्री पर व्यक्तिगत और अभद्र टिप्पणी की थी. राय ने कहा था कि, राहुल गांधी, राजीव गांधी इस सीट (अमेठी) पर चुनाव लड़े हैं, कई कल-कारखाने लगाए गए. अब आधे से ज्यादा कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं, स्मृति ईरानी केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़ें.






स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
बयान के बाद स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. ईरानी ने ट्वीट कर कहा है कि ''सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है, तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं??? उन्होंने तंज कसते हुए स्क्रिप्ट राइटर रखने की सलाह दी है.''


बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी सीट अक्सर चर्चा का केंद्र बनी रहती है. इस सीट से स्मृति इरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था. अजय राय के बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.


UP Politics: शिवपाल यादव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तीखा पलटवार, यूपी निकाय चुनाव पर की टिप्पणी