UP Weather Update News: भीषण गर्मी से निजात मानसून की दस्तक से ही मिलेगी. लेकिन अभी फुल मानसून को कानपुर मंडल सहित पूरे यूपी में अभी बारिश का पूरा मजा और राहत के लिए एक सप्ताह का समय और लगेगा. फिलहाल गर्मी में गर्म हवाएं यानी हीट वेव से अब निजात मिलती दिख रही है. कृषि मौसम वैज्ञानिक ने हीट वेव के असर को कम लेकिन उमस से दिन में भी राहत नहीं मिलेगी.

कानपुर में भीषण गर्मी से फिलहाल कोई खास राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. लेकिन गर्म हवाओं का चलना काफी हद तक कम हो गया है. मानसून से पहले हवाएं कुछ देर के लिए आंधी में तब्दील हो रही है. जो गर्म मौसम में थोड़ी राहत साबित हो जा रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही उमस ने अब अपने पैर पसार दिए हैं. जिसकी वजह से उलझन और सफोकेशन महसूस हो रहा है. ऐसे में न पंखे कम कर रहे हैं और न ही कूलर.

क्या बोले मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन पांडेय
कानपुर सीएसए के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन पांडे की माने तो अभी एक सप्ताह बारिश और नहीं होगी. जो कि कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश की स्थिति बनी रहेगी. बीच-बीच में आंधी और बदलते मौसम के बदलते मिजाज का एहसास कराएगी. लेकिन ज्यादातर पूरे दिन में उमस बनी रहेगी. जिससे लोग बीमार भी होंगे और उन्हें चैन भी नही मिलेगा. मानसून के लिए अभी यूपी को एक सप्ताह का इंतजार अभी और करना पड़ेगा.

वहीं मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं मौसम को बदलने का आलम कर रहे है. जिसकी वजह से हीट वेव काम हो गई है. लेकिन हीट इंडेक्स अभी भी 50 डिग्री के ऊपर रहने की ही संभावना बनी हुई है. जो उमस के ग्राफ को बढ़ा रहेगा. जिससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है लोग सुरक्षित रहें और इस उमस से बचने को कोशिश करें,लेकिन एक सप्ताह के इंतजार के बाद मानसून बढ़िया आएगा. क्योंकि मानसून की सभी हालात अभी अनुकूल है.


ये भी पढ़ें: Basti Crime News: मारपीट के आरोपियों पर क्यों मेहरबान है बस्ती पुलिस? अधिकारियों के आदेश को दिखा रही ठेंगा