आगरा: ताजमहल (Tajmahal) के हाई सिक्योरिटी नो-फ्लाइंग जोन (No-Flying Zone) में सोमवार दोपहर एक एयरक्राफ्ट दिखने से हड़कंप मच गया. वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई. एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् (आगरा सर्कल) आरके पटेल ने कहा कि इस संबंध में सीआईएसएफ (CISF) अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.
उन्होंने कहा, "हम तदनुसार कार्रवाई करेंगे," उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट थी कि विमान एक मीनार के ऊपर से गुजरा लेकिन वास्तविक स्थिति सुरक्षा कर्मियों द्वारा अपनी रिपोर्ट जमा करने के बाद ही स्पष्ट होगी.
सीआईएसएफ ने विमान को 2.50 बजे देखे जाने की पुष्टि की है
वहीं सीआईएसएफ कर्मियों ने पुष्टि की कि विमान दोपहर 2:50 बजे देखा गया था, उन्होंने कहा कि यह स्मारक के करीब नहीं था और ऊंचाई पर था. सीआईएसएफ कर्मचारियों के अनुसार, वे विमान की हाईट और डिस्टेंस को एक्सेस नहीं कर सके हैं और वायु सेना के अधिकारी सटीक जानकारी बता सकते हैं क्योंकि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) उनके द्वारा नियंत्रित होता है.
गौरतलब है कि ताज हवाई क्षेत्र 'नो फ्लाई ज़ोन' होने के बावजूद, पिछले कुछ वर्षों में इस एरिया में ड्रोन-उड़ान की कई घटनाएं हुई हैं.
ताजमहल के पास एयरक्राफ्ट देखकर सिक्योरिटी हुई चौकन्नी
बता दें कि सोमवार को शाहजहां के उर्स का दूसरा दिन था, जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंचे थे. ताजमहल के आसपास नो फ्लाइंग जोन के चलते कोई भी हवाई जहाज इतने पास नहीं उड़ाया जा सकता है, लेकिन अचानक जब एक हवाई जहाज ताजमहल के पास से उड़ता हुआ निकल गया. तो वहां मौजूद पर्यटकों में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरन्त ताजमहल पर तैनात सिक्योरिटी भी चौकन्नी हो गयी थीं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये जहाज नो फ्लाइंग जोन में कैसे आया.
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे खटीमा के छात्र की हुई घर वापसी, कइयों को है लौटने का इंतजार