Agra News: आगरा के ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान का नाम सामूहिक दुष्कर्म में नाम आ जाने से आगरा की सियासत गरमा गई है. बाह से कई बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह के काफी करीबी लाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद विरोधी दल लगातार सवाल खड़े कर रहे. अरिदमन सिंह की पत्नी रानी पक्षालिका सिंह वर्तमान में बीजेपी से बाह विधानसभा से विधायक. आगरा की ताजगंज पुलिस ने लाल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित युवती ने भी पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए हैं.


ब्लॉक प्रमुख पर आरोप
बुलंदशहर के खुर्जा कस्बे की रहने वाली युवती ने कल रात 112 नंबर पर कॉल करके अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना होने की जानकारी दी. इसको लेकर तत्काल पुलिस हरकत में आई और क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित युवती का कहना है कि करीब दो महीने रांग नंबर के जरिए लाल सिंह मेरे संपर्क में आया. उसने आशा वर्कर की नौकरी लगवाने के नाम पर आगरा बुलाया. उसके साथ 21 दिसंबर को सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.


उसने कई बार अपने साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. रविवार रात को भी आगरा बुलाकर होटल अमर यात्री निवास में लाल सिंह और उसके सहयोगी जितेंद्र ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और बाद में फतेहाबाद रोड पर कार से उतारकर फरार हो गए. इस मामले में युवती ने लाल सिंह के अलावा जितेंद्र सिंह और देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद जितेंद्र सिंह और देव को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.


लाल सिंह को संरक्षण देने का आरोप
इस मामले में बाह से पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने अरिदमन सिंह पर लाल सिंह को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बलात्कार हुआ है जिसमें ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह के साथ अरिदमन खड़े हुए हैं. इससे पहले मनौना गांव और खेड़ा देवीदास में भी ऐसी घटना सामने आई लेकिन उन घटनाओं को सत्ता के संरक्षण में दबा दिया गया. हम न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं.


कुल मिलाकर विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटना से विपक्षी दलों को बीजेपी और बाह के कद्दावर नेता अरिदमन सिंह को घेरने का मौका मिल गया है. इस मामले में आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि रात में 112 नंबर पर एक युवती द्वारा दुराचार की सूचना दी गई थी. तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर मुख्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है और बाकी सह अभियुक्तों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Weather and Pollution Report: अभी भी बादलों के घेरे में है यूपी, बारिश ने बढ़ाई ठंड और घटाया वायु प्रदूषण


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में लौटी ठिठुरन वाली ठंड, राजधानी में प्रदूषण ने फिर दिखाया अपना प्रकोप