Agra News: आगरा मेट्रो के नाम अब नया रिकॉर्ड, 11 महीने में पूरा हुआ ये काम, सीएम योगी ने किया था उद्घाटन
Metro News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरवरी में आगरा मेट्रो के टनल बोरिंग मशीन का उद्घाटन किया था. अब केवल 11 महीने में ये पूरा कर लिया गया है. तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम जारी है.
![Agra News: आगरा मेट्रो के नाम अब नया रिकॉर्ड, 11 महीने में पूरा हुआ ये काम, सीएम योगी ने किया था उद्घाटन Uttar Pradesh Agra Metro completes tunnel work in 11 Months form Taj Mahal to Jama Masjid Agra News: आगरा मेट्रो के नाम अब नया रिकॉर्ड, 11 महीने में पूरा हुआ ये काम, सीएम योगी ने किया था उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/3c7ea196ddba1a1bace5d8caf5df02c91703984705559369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आगरा मेट्रो के प्राथमिकता वाले हिस्से 'ताज महल के पूर्वी गेट से जामा मस्जिद' तक सुरंग बनाने का काम रिकॉर्ड 11 महीने में पूरा हो गया है. साथ ही, प्राथमिकता विस्तार के अंडरग्राउंड सेक्शन पर ट्रेन परीक्षण शनिवार को सफलतापूर्वक शुरू हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरवरी में टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का उद्घाटन करने के बाद प्राथमिकता वाले हिस्से का काम 11 महीने में पूरा हो गया.
अधिकारी ने कहा, ''अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण और सुरंग बनाने के काम में औसतन एलिवेटेड स्टेशनों की तुलना में तीन गुना समय लगता है. हालांकि, आगरा मेट्रो टीम 11 महीने के रिकॉर्ड समय में इसे पूरा करने में सक्षम रही, जिसमें टीबीएम के माध्यम से सुरंग निर्माण, ट्रैक कार्य, तीसरे रेल लाइन बिछाने का काम, सुचारू और सुरक्षित ट्रेन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सिग्नलिंग कार्य शामिल था.''
UP News: पीएम मोदी ने जिस महिला के घर पहुंचकर पी चाय, योगी सरकार ने दिया उसे बड़ा तोहफा
टीम वर्क से पूरा हुआ काम
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, ''यह उपलब्धि से कम नहीं है. मैं टीम वर्क के लिए यूपीएमआरसी टीम को बधाई देता हूं. फरवरी 2023 में सुरंग का काम शुरू होने के बाद 11 महीने से भी कम समय में आगरा में पहली बार ट्रेन को अंडरग्राउंट सेक्शन पर ले जाया गया. यह विशेष रूप से सिविल, ट्रैक, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग, ईएंडएम और टेलीकॉम टीम के शानदार समन्वय का एक उदाहरण है.''
ट्रेन का परीक्षण अब पूरे प्राथमिकता वाले खंड पर किया जाएगा, जिसे भविष्य में जनता के लिए खोलने की तैयारी है. यूपीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि सिस्टम और सिग्नलिंग का काम भी अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. ताज नगरी में 2019 में मेट्रो को मंजूरी दी गई थी. इस साल 5 फरवरी को सीएम योगी ने इस टनल के काम का उद्घाटन किया था. गौरतलब है कि सरकार ने आगरा मेट्रो निर्माण को वर्ष 2019 में मंजूरी दी थी और इसके तहत पहले चरण में करीब 30 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)