Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के आगरा में देर रात्रि पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले बदमाशों ने एक महिला से ज्वैलरी बैग लूट की घटना को अंजाम दिया था, तभी से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है.
दरअसल देर रात्रि थाना शमसाबाद पुलिस एस ओ जी टीम और सर्विलांस टीम चेकिंग व गश्त पर थी, उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से क्षेत्र से होकर निकल रहे है. जिस पर पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाश भागने लगे. जब बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग कर रहे बदमाशों को पुलिस ने वार्निंग दी पर बदमाशों ने फायरिंग करना बंद नहीं किया. जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की और बदमाश दिलीप बंडा के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जबकि उसका साथी बंटी मौके से गिरफ्तार हुआ है. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बदमाशों के पास से लाखों रुपये की ज्वेलरी बरामद हुई है
थाना शमशाबाद क्षेत्र के भानपुरा बाईपास के पास देर रात्रि को लूट के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व धिमश्री क्षेत्र में एक महिला से ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी और देर रात्रि पुलिस के हाथों कामयाबी लगी. गिरफ्तार हुए बदमाशों के कब्जे से लाखों रुपए की सोने की ज्वेलरी बरामद हुई जो बदमाशो ने महिला से लूटी थी. इसके साथ ही दो तमंचे भी बरामद हुए हैं. इस पूरे मामले पर एसीपी गिरीश चन्द्र ने बताया कि, लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश मौके से गिरफ्तार किया गया है. घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तीन वर्ष हो रहे पूरे, तीन साल में कितनी बदली महादेव की नगरी?