UP Weather: रविवार को आगरा यूपी में रहा सबसे गर्म स्थान, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
UP Weather: बीते रविवार को आगरा उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा, इस दौरान यहां तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने की भी आशंका जताई है.
![UP Weather: रविवार को आगरा यूपी में रहा सबसे गर्म स्थान, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट Uttar Pradesh Agra remained the hottest place in UP on Sunday Meteorological Department issued heat wave alert UP Weather: रविवार को आगरा यूपी में रहा सबसे गर्म स्थान, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/e2cd837cee70dac2a511de496b5dc10c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Update: ताजनगरी आगरा (Agra) में गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते रविवार को आगरा, प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. इस दौरान यहां दिन में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो न्यूनतम तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. जबकि रात में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 25 मार्च को भी आगरा, वाराणसी (Varansi) के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा. इस दौरान ताज का दीदार करने के लिए आये पर्यटक (Tourist) गर्मी से बेहाल दिखे.
आने में वाले दिनों में लू की पड़ सकती है मार
वहीं आगरा में आज सुबह से चिलचिलाती धूप ने जिले में तपिश बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, आने वाले कुछ दिनों तक तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों की मार जारी रहेगी. जिससे दिन में मौसम का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, साथ ही विभाग ने मार्च के अंत तक लू का भी अलर्ट जारी किया है.
मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक, बीते शुक्रवार को आगरा में पारा 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शहर में तेज गर्मी का मुख्य कारण राजस्थान के मौसम में बढ़ी गर्मी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. राजस्थान से हो कर आने वाली उत्तर-पश्चिमी गर्म तेज हवायें, आगरा के तापमान सहित धौलपुर, फतेहपुर सीकरी और भरतपुर में भी गर्मी बढ़ा रहीं हैं.
यह रहेगा आज मौसम में अधिकतर स्थानों पर तापमान
उत्तर प्रदेश में 28 मार्च को सुबह से ही अधिकतम स्थानों पर चिलचिलाती धूप ने मौसम में गर्मी बढ़ा दी है. आज प्रदेश में तेज धूप के साथ अधिकतम स्थानों पर पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक बने की उम्मीद है. इस बीच साफ़ आसमान के साथ 16 किमी. प्रति घंटे के रफ़्तार से हवा चलने की अनुमान है.
प्रदेश में इस वजह से बढ़ी है गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में बनने वाला एंटी-साइक्लोन इस बार जल्दी बना है. जबकि पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय नहीं हुआ है, जिससे ठंडी हवाएं नहीं चल रही हैं. मार्च में देश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ होने वाली बरसात भी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:
UP Assembly News: यूपी में आज नए विधायकों का शपथ ग्रहण, सुबह 11 बजे CM योगी आदित्यनाथ भी लेंगे शपथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)