UP News: विश्व की ऐतिहासिक इमारत मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) में पीने के पानी के लिए पर्यटक (Tourist) भटकते हुए नजर आ रहे हैं. ताजमहल की रखरखाव की जिम्मेदारी रखने वाली एजेंसियों की लापरवाही के चलते ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटक पानी के लिए तरस रहे हैं. दरअसल, ताजमहल परिसर में सुरक्षा और नियमों के चलते खाने पीने का सामान और ज्यादा मात्रा में पानी ले जाना मना है. पर्यटक एक बोतल पानी लेकर ताजमहल घूमने जाते हैं. जब उनके पास मौजूद पानी खत्म हो जाता है तो वह पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं.


प्रशासन से रखी मांग
हालांकि ताजमहल में लाखों रुपए खर्च करके पर्यटकों के पीने के लिए पानी के इंतजामात किए गए हैं. लेकिन सुरक्षा और रखरखाव के जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही के चलते यहां लगे पीने के पानी के नल खराब पड़े हुए हैं. पर्यटकों को जब विश्व की ऐतिहासिक इमारत में पीने का पानी नहीं मिला और उनके बच्चे पानी की बूंद-बूंद को तरसते रहे. पर्यटकों ने ताजमहल के इंतजामों की पोल खोलते हुए प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ताजमहल के अंदर पीने की पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाएं. क्योंकि आने वाले समय में गर्मी बढ़ेगी और पर्यटकों के लिए पानी बहुत जरूरी है.


कब तक मिलेगा पानी
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कब तक मोहब्बत की निशानी ताजमहल परिसर में पर्यटकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराता है. जिससे यहां आने वाले हजारों देशी-विदेशी पर्यटकों को आसानी से पीने के पानी मिल सके.


ये भी पढ़ें-


RJD-LJD Merger: शरद यादव ने लालू ने मिलाया हाथ तो मचा बवाल, JDU ने कहा- दिल्ली वाला बंगला बचाने के लिए...


केजरीवाल की पंजाब AAP विधायकों के साथ बैठक, सीएम भगवंत मान बोले- गलत काम से बचें