UP Corona vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश अव्वल, अब तक 5 करोड़ 9 लाख से ज्यादा को लगाया गया टीका
UP Corona vaccination: उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 28 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 80 लाख से ज्यादा को वैक्सीन की दोनों खुराक पड़ चुकी है.
UP Corona vaccination: कोरोना के खिलाए सबसे कारगर हथियार माने जाने वाले वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 9 लाख से अधिक टीकाकरण की डोज लगाई जा चुकी है. इसके बाद यह देश के अन्य राज्यों के मुकाबले वैक्सीनेशन की कतार में सबसे आगे खड़ा है. इसके साथ ही, सबसे ज्यादा टेस्टिंग भी यहां पर किया जा रहा है. यही वजह है कि योगी सरकार की 'ट्रिपल टी' की रणनीति और टीकाकरण की वजह से यूपी में कोरोना की दूसरी लहर फिलहाल नियंत्रण में दिख रही है.
राज्य में 4 करोड़ 28 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 80 लाख से ज्यादा को वैक्सीन की दोनों खुराक पड़ चुकी है. सबसे खास बात ये हैं कि वैक्सीनेशन को लेकर लोग भी काफी गंभीर दिखाई पड़ रहे हैं. यही वजह है कि मेगा वैक्सीनेशन के दिन मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन कर यूपी ने देश के सामने एक नजीर पेश की है.
यहां पर एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य योगी सरकार ने निर्धारित किया था. लेकिन 23 लाख 94 हजार लोगों को वैक्सीन को डोज दी गई, जो एक दिन में वैक्सीन की खुराक देने का अब तक का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
गौरतलब है कि इससे पहले 24 जून को 9 लाख 3 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी. अगस्त के आखिर तक 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. युद्ध स्तर पर यूपी में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. मिशन जून के तहत योगी सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाना निर्धारित किया था, लेकिन राज्य में इससे ज्यादा यानी एक करोड़ 29 हजार वैक्सीन की डोज दी गई.
ये भी पढ़ें: UP Corona Vaccination: जून में एक करोड़ टीके लगाएगी योगी सरकार, यूपी में थमने लगी है कोरोना की दूसरी लहर
यूपी: वैक्सीनेशन में लापरवाही पड़ेगी भारी, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश