आजम खान के पार्टी में शामिल होने को लेकर AIMIM नेता का बड़ा दावा, अखिलेश पर आरोप लगाते हुए बोले ओवैसी जेल जाकर मिलेंगे
AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने दावा किया कि आजम खान रिहा होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी का पार्टी में शामिल होने का न्योता जरूर कबूल करेंगे, इसीलिए उन्होंने सपा नेताओं से मिलने से इनकार किया है.
उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान द्वारा कल पार्टी नेताओं से मुलाकात से इनकार किए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने चुटकी ली है. ओवैसी की पार्टी में कहा आजम खान सपा मुखिया अखिलेश यादव की हकीकत को समझ चुके हैं, इसीलिए उन्होंने सपा नेताओं से मिलने से साफ इनकार कर दिया. एमआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने दावा किया है कि जेल में बंद आजम खान रिहा होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी का पार्टी में शामिल होने का न्योता जरूर कबूल करेंगे, इसीलिए उन्होंने सपा नेताओं से मिलने से इनकार किया है.
आजम का अपमान-फरहान
फरहान के मुताबिक, अखिलेश यादव ने रविदास मेहरोत्रा को भेजकर आजम खान का अपमान किया है, क्योंकि आजम खान खुद अखिलेश यादव से उम्र और राजनीति दोनों में ही काफी सीनियर हैं. ऐसे में अखिलेश यादव को खुद सीतापुर जेल जाना चाहिए था या फिर उन्हें अपने परिवार के किसी सदस्य को भेजना चाहिए था. सिर्फ एक विधायक को भेजकर आजम खान का अपमान किया गया है. समाजवादी पार्टी लगातार आजम खान के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के दूसरे लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार कर रही है.
Azam Khan News: आजम खान से जेल में मिलने गए सपा विधायक का बड़ा दावा, जेल प्रशासन को लेकर कही ये बात
ओवैसी आजम से मिलेंगे-फरहान
फरहान ने कहा, अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने दावा किया कि ईद के बाद असदुद्दीन ओवैसी रामपुर जाकर आजम खान के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद सीतापुर जेल में आजम खान से भी मिलेंगे. उनके मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने आजम खान के मुद्दे को लेकर आवाज उठाई. उन्हें अपना बड़ा भाई बताया और अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया. ओवैसी के न्यौते के बाद ही अब दूसरी पार्टियों को भी दिखावे के लिए आजम खान से हमदर्दी होने लगी है.