Air Pollution: यूपी के इन शहरों में 'खराब' की श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, जानिए- आपके शहर का AQI
यूपी के कई शहरों में हवा का स्तर 'बेहद खराब' की श्रेणी में पहुंच चुका है. जबकि कई शहरों में अभी हवा का स्तर 'खराब' की श्रेणी में है. हम आपको राज्य के विभिन्न शहर के AQI लेवल के बार में बता रहे हैं.
Air Pollution: दिवाली के बाद अब यूपी के कई शहरों में हवा का स्तर बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच चुका है. हालांकि हवा का स्तर बीते कुछ दिनों से खराब होने लगा था. चारों ओर जलते पटाखों और धुंए से हवा का स्तर और खराब हुआ है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में हवा का स्तर और खराब हो सकता है. हम यूपी के विभिन्न शहरों में प्रदूषण के स्तर और AQI के बारे में आपको बताते हैं.
दिल्ली एनसीआर के हिस्से में आने वाले और यूपी के शहर नोएडा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. नोएडा के सेक्टर 62 में मंगलवार की सुबह AQI 337 दर्ज किया गया है. इसके अलावा नोएडा के ही सेक्टर 116 में AQI 350 दर्ज किया गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का हाल नोएडा के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है. यहां लालबाग में मंगलवार की सुबह AQI 212 दर्ज किया गया. जबकि कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर AQI 195 दर्ज किया गया.
नोएडा से लगे ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क- V के पास मंगलवार की सुबह AQI 297 दर्ज किया गया. इसके अलावा नॉलेज पार्क- III के पास AQI 292 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली एनसीआर के हिस्से में आने वाले यूपी के शहर गाजियाबाद के लोनी में मंगलवार की सुबह AQI 371 दर्ज किया गया. इसके अलावा गाजियाबाद के ही इंद्रापुरम में AQI 314 दर्ज किया गया.
क्या है आंकड़ें?
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 200 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. ऐसे में अगर राज्य के विभिन्न शहरों का AQI लेवल हम आपको बताते हैं.
- नोएडा (सेक्टर 116)- 350
- लखनऊ (लालबाग)- 212
- ग्रेटर नोएडा (नॉलेज पार्क- V)- 297
- गाजियाबाद (लोनी)- 371
- कानपुर (FTI किदवई नगर)- 243
- मेरठ (गंगा नगर)- 249
- वाराणसी (मलदहिया)- 181
- प्रयागराज (नगर निगम)- 165
- मुजफ्फरनगर (न्यू मंडी)- 227
- मुरादाबाद (बुद्धि विहार)- 218
- झांसी (शिवाजी नगर)- 249
- फिरोजाबाद (विभव नगर)- 232
- बागपत- 207