UP Election 2022: आज हरदोई में अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की रैली, बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाई ये रणनीति
UP Election 2022: हरदोई में आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर संयुक्त रूप से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
![UP Election 2022: आज हरदोई में अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की रैली, बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाई ये रणनीति Uttar Pradesh Akhilesh Yadav and Omprakash Rajbhar public meeting in Hardoi today UP Election 2022: आज हरदोई में अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की रैली, बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाई ये रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/9ba4a0658771c7afc5f53ab6d4bd08df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल लगातार वोटर्स के बीच जाकर अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ना सिर्फ यूपी की सियासी जंग फतह करने के लिए जनता से संवाद कर रही है बल्कि हर चुनावी फॉर्मूला आजमाया जा रहा है. अखिलेश यादव ने इस बार छोटे दलों को साथ मिलाकर बीजेपी को टक्कर देने की रणनीति तैयार की है.
अखिलेश यादव और ओमप्रकाश करेंगे जनसभा
इसी कड़ी में आज हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक साझा रैली करेंगे. दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इस जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है.
बीजेपी की जमानत जब्लत कराएगी सपा - राजपाल कश्यप
इस रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा कि ये साझा रैली ऐतिहासिक होगी. हरदोई की सभी 8 सीटों पर सपा की ना सिर्फ जीत सुनिश्चित कराएगी बल्कि बीजेपी की जमानत ज़ब्त कराएगी क्योंकि जनता बीजेपी से परेशान है. वहीं अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की साझा रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. उधर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस आज होने वाली इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोग हिस्सा लेने पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)