UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बीजेपी पर हमलावर हुए विपक्षी दल, कहा - सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है
लखनऊ: यूपी में रविवार को TET का पेपर लीक होने के बाद से विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं, प्रियंका गांधी वाड़्रा ने कहा कि, ये बीजेपी सरकार की पहचान बन चुका है.
![UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बीजेपी पर हमलावर हुए विपक्षी दल, कहा - सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है Uttar Pradesh Akhilesh Yadav and Priyanka Gandhi targeted BJP on UPTET leak UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बीजेपी पर हमलावर हुए विपक्षी दल, कहा - सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/c7d596e86c1a4ab90b778ed9861b3d39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी में रविवार को TET का पेपर लीक होने पर राज्य सरकार के इसे रद्द कर दिया है. वहीं पेपर रद्द किए जाने के बाद से लगातार विपक्षी दल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने लगाए बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए इसे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया है. प्रियंका गांधी ने इसपर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया.’’ प्रियंका ने इसी ट्वीट में ये भी कहा कि, ‘‘हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.’’
UPTET का पेपर लीक होने पर भीम आर्मी चीफ चंद्रेशेखर ने भी अपना रिएक्शन दिया.
बेरोजगारों का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा - अखिलेश
वहीं सपा प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘उप्र टेट 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना, बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोजगारों का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा.’’
पेपर लीक करने वालों को नवीन कुमार जिंदल ने दी चेतावनी
UPTET लीक होने के मामले में पुलिस ने इस गिरोह के 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों के 2,736 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी और इसमें 19 लाख 99 हजार 418 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे.
ये भी पढ़ें-
Winter Session 2021: मायावती की केंद्र को सलाह- सदन को पूरे विश्वास में लेकर काम करे तो बेहतर होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)