UP News: सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर राजनीति शुरू, अखिलेश यादव का दावा- सपा सरकार में तीन चौथाई बन चुकी थी परियोजना, सीएम योगी ने भी किया पलटवार
पीएम मोदी आज बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि परियोजना का तीन चौथाई काम तो राज्य में सपा सरकार के कार्यकाल में ही हो गया था.
समाजवादी पार्टी (SAPA) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किए जाने से कुछ घंटे पहले शनिवार सुबह दावा किया कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम राज्य में पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में ही पूरा हो गया था.
यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उत्तर प्रदेश की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार ने पांच साल लगा दिए/ सपा का 2022 में फिर नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा! '
सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 11, 2021
22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा! #सपा_का_काम_जनता_के_नाम
पीएम मोदी आज सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में आज दोपहर 1 बजे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'जनविरोधी विपक्षी सरकारों की अकर्मण्यता के कारण विगत पांच दशकों से उत्तर प्रदेश में 18 कृषि कल्याणकारी परियोजनाएं लंबित थीं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में किसान हित को समर्पित वर्तमान प्रदेश सरकार ने उनमें से 17 परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया है. आभार प्रधानमंत्री जी!'
जनविरोधी विपक्षी सरकारों की अकर्मण्यता के कारण विगत पांच दशकों से उ.प्र. में 18 कृषि कल्याणकारी परियोजनाएं लंबित थीं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 11, 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में किसान हित को समर्पित वर्तमान प्रदेश सरकार ने उनमें से 17 परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया है।
आभार प्रधानमंत्री जी!
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' की सबसे बड़ी परियोजना है
योगी ने एक अन्य ट्वीट किया, 'पांच नदियों 'घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा एवं रोहिणी' को जोड़ने वाली 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' जल संसाधनों के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करती 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' की सबसे बड़ी परियोजना है. इस युगांतकारी सौगात हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!'
ये भी पढ़ें