UP: बिजली बिल माफी को लेकर अखिलेश यादव की मांग, कहा- सच में जनता के साथ हैं तो कोरोना काल का बकाया करें माफ
UP Electricity News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर राज्य बीजेपी (BJP) सरकार पर तंज कसते हुए अपनी मांग रखी है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर राज्य बीजेपी (BJP) सरकार पर तंज कसते हुए अपनी मांग रखी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) के बिजली बिल जमा कराने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है.
क्या किया ट्वीट?
उन्होंने ट्वीट लिखा, "उप्र की बीजेपी सरकार अगर सच में बेकारी से जूझ रही जनता के साथ है तो उसे 'कोरोना काल 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022' तक के बकाया बिजली बिल माफ करने चाहिए. गरीबों की सरकार से ये खास अपेक्षा है क्योंकि उनकी कमाई नहीं हुई है. वरिष्ठ नागरिकों की भी क्योंकि ब्याज दर आधी रह गयी है."
सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था, "बीजेपी ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले पांच साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे, तभी आपूर्ति होगी. ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी और जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा."
क्या बोले थे सीएम योगी?
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली की समस्या के संदर्भ में कहा था- "बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें."
ये भी पढ़ें-
UP Power Crisis: सीएम योगी आदित्यनाथ के बिजली बिल वाले बयान पर अखिलेश यादव बोले- वादा तो फ्री बिजली का था लेकिन...