पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर Akhilesh Yadav का तंज- यही हाल रहा तो दिसंबर तक कीमत होगी 275 रुपये
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यही हाल रहा तो अगले सात महीने में तेल के दाम 175 रुपये बढ़ जाएंगे.
![पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर Akhilesh Yadav का तंज- यही हाल रहा तो दिसंबर तक कीमत होगी 275 रुपये Uttar Pradesh Akhilesh Yadav's taunt on the rising price of petrol and diesel everyday, said by December the price will be 275 per liter पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर Akhilesh Yadav का तंज- यही हाल रहा तो दिसंबर तक कीमत होगी 275 रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/4378465b0bdd22d4d1663163b89b4a0b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol-Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत आसमान छू रही हैं. हर दिन तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई का झटका दे रही हैं. पिछले 12 दिनों में 10 बार तेल की कीमत बढ़ाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी हर दिन ईंधन की कीमत में इजाफा हो रहा है. वहीं पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर अब तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो रही हैं और जमकर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है,” जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा.ये है भाजपाई महंगाई का गणित! ”
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम
- आगरा में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
- राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 102.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
- गोरखपुर में आज पेट्रोल 102.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- वहीं गाजियाबाद में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.02 रुपये प्रति लीटर हो गए है.
- नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 102.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से आम आदमी परेशान
गौरतलब है कि रोज दाम बढ़ाए जाने से आम जनता परेशान हो गई है क्योंकि तेल की कीमत बढ़ने से हर चीज महंगी हो रही है. बता दें कि तेल की कीमत में इजाफे का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ था. इसके बाद 24 तारीख को दाम स्थिर रहे और फिर उसके बाद लगातार कीमत में वृदधि की गई. वहीं 1 अप्रैल को भी कीमत स्थिर रही लेकिन आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई के बोझ तले और दबा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)